सिडकुल थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़े एक युवक पर लोहे की रोड से हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, रावली महदूद निवासी नोमान ने शिकायत देकर बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी शेरखान, रिजवान, समीर, मुनसेत, कालू आ गए। सभी ने आते ही उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में चोटें आई। आरोपी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर भाग निकले। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
गंभीर घायल युवक पर लोहे की रॉड से किया हमला
RELATED ARTICLES