Thursday, October 23, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डजानवर को बचाने के फेर में मेथेनॉल से भरा टैंकर पलटा

जानवर को बचाने के फेर में मेथेनॉल से भरा टैंकर पलटा

गदरपुर। असोम से सुल्तानपुर पट्टी जा रहा मेथेनॉल से भरा टैंकर बाईपास मार्ग पर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर एनएचएआई की आपातकालीन सेवा, पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर बड़ी घटना को घटने से रोक दिया गया।सोमवार की तड़के करीब दो बजे मेथेनॉल लेकर सुल्तानपुर पट्टी स्थित एक फैक्टरी में जा रहा टैंकर बाईपास मार्ग पर मुकुंदपुर मोड के सामने किसी जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गया। टैंकर पलटने से चालक विशाल मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे के चलते बाईपास मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा की सूचना पर फायर स्टेशन से एफएफएम चंद्र प्रकाश टीम के साथ पहुंच गए। टीम की मदद से पुलिस ने बाईपास मार्ग पर वाहनों को वन-वे करके यातायात की व्यवस्था को सुचारू किया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर फायर बिग्रेड के एक वाहन को तैनात किया गया। दोपहर बाद हाइड्रा क्रेन की मदद से पलटे हुए टैंकर को उठाया गया। टैंकर के पलटने की जानकारी होने पर इंडियन टैंकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के नवीन कर्नाटक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच कराई जाएगी। संवाद

मदद पड़ी भारी, दूसरे टैंकर से 300 लीटर डीजल चोरी
गदरपुर। बाईपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटे टैंकर और चालक के प्रति हमदर्दी दिखाना दूसरे टैंकर चालक को भारी पड़ गया। टैंकर चालक की गैर मौजूदगी में डीजल टैंक से डीजल चोरी कर लिया। हुआ यूं कि टैंकर संख्या एनएल 01 एएच – 8810 बाईपास मार्ग पर मुकुंदपुर मोड के सामने किसी जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गया था। उसके चालक विशाल ने अपने सहयोगी टैंकर संख्या एनएल-02 एए1171 के चालक रजनीश को हादसे के बारे में जानकारी दी। रजनीश काशीपुर से मौके पर पहुंचा और अपने टैंकर को मार्ग के किनारे खड़ा कर दिया। इस बीच किसी असामाजिक तत्व ने डीजल टैंक का ताला तोड़कर करीब 300 लीटर डीजल चोरी कर लिया।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments