गुलदार धामिच गांव निवासी मोहर सिंह की गोशाला में घुसा था। सुबह जब मोहर सिंह गोशाला पहुंचे तो दोनों गाय मृत अवस्था में मिलीं। मोहर सिंह, दलीप सिंह, मोहित चौहान, प्रवीन चौहान, नरेंद्र चौहान ने बताया कि बीते महीने भी गुलदार ने कई दिनों तक गांव के आसपास दिखाई दिया था। अब फिर क्षेत्र में सक्रिय हो गया है।
इससे महिलाओं और बच्चों में भय बना हुआ है। कहा कि पूर्व में वन विभाग ने गश्त कर और पटाखे फोड़ कर गुलदार को जंगल में खदेड़ा था।बावर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि बीट अधिकारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने को कहा गया है। गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। पीड़ित पशुपालक ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।







