Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeअपराधजवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर घायल हरिद्वार में पुलिस और...

जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर घायल हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़

हरिद्वार। रुड़की के नगला इमरती क्षेत्र में खनन कारोबारी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बदमाशों से बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. उसे अब अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुठभेड़ की जानकारी ली। खनन कारोबारी की कार पर की थी अंधाधुंध फायरिंग: गौर हो कि हरिद्वार के बहादराबाद के शांतरशाह निवासी गुलाम साबिर को कुछ दिन पहले गाधारोणा से कोर कॉलेज मिट्टी लाने की परमिशन मिली थी। आरोप है कि इसके बाद से ही खनन कारोबारी को धमकियां मिल रही थी। 3 दिन पहले जब गुलाम साबिर कुछ लोगों के साथ गाड़ी में सवार होकर रुड़की से लंढौरा की ओर जा रहे थे.तभी नगला इमरती बाईपास के पास पीछे से एक बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक कार पर फायरिंग शुरू कर दी. कार को स्पीड में दौड़ाने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें लगा कि वो फायरिंग से नहीं बच सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने अंडरपास पार किया फिर कार को सड़क किनारे छोड़ दिया। जिसके बाद वो खेतों की ओर भाग गए।

घटना में गाधारोणा निवासी वारिश (उम्र 28 वर्ष) को गोली लग गई थी. जिसके बाद आनन-फानन में वारिश को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। वारिश का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था. वो अपने पैर का प्लास्टर खुलवाने के लिए अपने भाई के साथ बाइक पर रुड़की जा रहा था, लेकिन फायरिंग के दौरान वो अनजाने में गोली का शिकार हो गया। बहादराबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार समेत अन्य पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। तभी संदिग्ध बाइक सवार युवकों को रोकने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया. ऐसे में घेराबंदी करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश की नीतीश कुमार घायल बदमाश की पहचान नीतीश कुमार निवासी गंगनौली, लक्सर के रूप में हुई है। सूचना पर पहले एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. कुछ मिनट बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पूछताछ में आरोपी ने अपने कुछ और साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments