सहसपुर थाना क्षेत्र में लंदन से बच्चों को उपहार भेजने के नाम पर एक महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में सहसपुर निवासी सारंधा नेगी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से लंदन में रहने वाले डॉ. टेडी हडसन नाम के व्यक्ति से उनकी दोस्ती हो गई थी। बताया कि वह अपने व्हाटसएप नंबर से उस व्यक्ति से बातचीत करने लगीं। बताया कि एक दिन टेडी हडसन ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर बच्चों के लिए उपहार भेजने की बात कही। मना किया तो वह जिद करने लगा। इसके बाद अपना पता भेज दिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 15 अप्रैल को उन्हें भारतीय कस्टम विभाग से एक व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने स्वयं को विभाग का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि लंदन से आपका एक पार्सल आया है। पार्सल को छुड़वाने के लिए कस्टम ड्यूटी के रूप में 32,800 रुपये देने होंगे। महिला ने बताया कि 16 अप्रैल को उन्होंने बताए गए खाते में 32,800 रुपये भेज दिए। उसके बाद दोबारा फोन उस व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि इस पार्सल में तो पैसे हैं। आपके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस हो जाएगा। बताया कि उसने उनसे और पैसे की मांग की। उनकी ओर अन्य खातों में भी रुपये भेज गए। बताया कि जब व्यक्ति बार-बार रुपये की मांग करने लगा तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उनके साथ कुल 1,59, 479 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई।थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।