Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधघर बैठे कमाई का झांसा देकर युवती से ठगे 1.99 लाख रुपये

घर बैठे कमाई का झांसा देकर युवती से ठगे 1.99 लाख रुपये

साइबर ठगों ने एक युवती को घर बैठे कमाई करने का झांसा देकर 1.99 लाख रुपये ठग लिए। ठगी को लेकर महिमा यादव निवासी गोल्डन मनोर, सालनगांव, भगवंतपुर राजपुर ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 10 जून को एक रुद्रासा डीजी मार्केटिंग नाम के ग्रुप से उन्हें जोड़ा गया था। इसमें तीन एडमिन लगातार अपने नंबरों से मैसेज करते थे। उन्हें यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब कर पैसा कमाने की बात बताई गई थी।

इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया गया। यहां उन्होंने एक मुंबई इंडियंस के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब किया। इसका स्क्रीन शॉट भेजा तो कुछ पैसे उन्हें भेजे गए। अब उनसे कहा गया कि और बड़े टास्क करेंगी तो ज्यादा पैसे आएंगे। महिमा लालच में आ गईं और उन्होंने विभिन्न खातों में 1.99 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद उन्हें न तो कोई पैसा आया और न ही ग्रुप चलाने वालों से कोई संपर्क ही हुआ। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि साइबर थाने की जांच के बाद राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments