साइबर ठगों ने एक युवती को एक साल तक अपने जाल में फंसाकर निवेश के नाम पर उससे 3.29 लाख रुपये ठग लिए। निवेश का उन्हें लाखों डॉलर में लाभ दर्शाया गया लेकिन जब युवती ने इसे निकालना चाहा तो उससे बार-बार रकम की मांग की गई। गत जुलाई में युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है तो पुलिस से शिकायत की। मामले में बृहस्पतिवार को पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ पटेलनगर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि देहराखास निवासी एक युवती को पिछले साल 24 अगस्त को एक मैसेज आया था। इसमें निवेश की योजना के बारे में बताया गया जो युवती को अच्छी लगी तो उसने नाम, मोबाइल नंबर आदि सारा विवरण उसमें दर्ज कर दिया। इसके बाद युवती को एक कॉल किया गया। कॉल करने वाले ने खुद को क्वांटम कैपिटल कंपनी का वित्तीय सलाहकार बताया और एक लिंक के माध्यम से युवती की लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनवाया गया। इसके बाद युवती से 20 हजार रुपये जमा कराए गए।
इस रकम को निवेश करना दर्शाया गया और डॉलर में उन्हें लाभ बताया गया।पिछले साल 27 अगस्त को युवती से फिर 20 हजार रुपये जमा कराए गए। नवंबर में 95 हजार रुपये जमा कराए गए। इस बार उनका लाखों डॉलर में लाभ दर्शाया गया। जब युवती ने अपने इस लाभ को निकालना चाहा तो डॉलर को रुपये में बदलने के लिए 90 हजार रुपये का शुल्क जमा कराया गया। इस तरह युवती से बार-बार रकम जमा कराई गई। आखिरी रकम गत 11 जुलाई को 20 हजार रुपये जमा कराई गई। इसके बाद संपर्क बंद कर दिया गया। कुछ दिन बाद एक नंबर से कॉल आया और फिर से रकम की मांग की गई। अब युवती समझ गई कि उसके साथ ठगी हो रही है। एसएचओ ने बताया कि मामले में मोबाइल नंबर और बैंक खातों के विवरण के आधार पर जांच की जा रही है।I