तहसील क्षेत्र के ग्राम कोटी में चारा-पत्ती लेने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक चारा पत्ती काटने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। रविवार की देर सायं ग्राम कोटी निवासी सरदार सिंह (33) पुत्र मुन्ना अपने पशुओं के लिए चारा-पत्ती लेने के लिए गांव से सटे जंगल में गया था। चारा काटने के दौरान वह पास से गुजर रही 11केवी लाइन की तार के संपर्क में आ गया। इस दौरान व उलझकर तार पर लटक गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर विद्युत आपूर्ति को बंद करके युवक को तार से उतारा गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक अपने पीछे पत्नी, पांच और तीन वर्ष के दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। ग्राम पंचायत कोटी के पूर्व उप प्रधान सुशील कुमार, सिद्धार्थ, गजेंद्र सिंह आदि ने ऊर्जा निगम से उसके परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजे की मांग की है। उधर विद्युत वितरण खंड विकासनगर के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि घटना के संबंध में क्षेत्रीय अवर अभियंता से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
RELATED ARTICLES