भवाली(नैनीताल)। रामगढ़ ब्लॉक के हरिनगर में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई लेखराज कंबोज ने बताया कि ग्राम पंचायत हरिनगर के नंदलाल (28) पुत्र स्व कृष्ण मंगलवार की देर रात अचानक घर से कहीं चला गया। नंदलाल की पत्नी ने घर वालों को युवक के घर में नहीं होने की सूचना दी। परिजनों ने खोजबीन के दौरान उसे घर से थोड़ा दूर उल्टी करते दिखा। परिजनों ने उल्टी होने का कारण पूछा तो उसने कुछ दवा का सेवन करने की बात कही। परिजन उसे भवाली सीएचसी लेकर आए लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई कंबोज ने बताया कि युवक ने 15 दिन पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था तब वह बच गया था। मंगलवार को दोबारा युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। मृतक वाहन चालक है और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
RELATED ARTICLES