Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकरंट की चपेट में आकर झुलसा युवक

करंट की चपेट में आकर झुलसा युवक

गदरपुर। सिनेमा रोड वार्ड नंबर तीन गांधी कॉलोनी निवासी मेवाराम के घर के सामने से 33000 केवी की बिजली लाइन निकल रही है। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे मेवाराम का 25 वर्षीय पुत्र विशेष कुमार बाथरूम में गया। वह प्लंबरिंग का कार्य करता है। इस बीच तेज हवा और बारिश के कारण बिजली की तारें हिलकर एक दूसरे से टकराने लगी। 33000 केवी की विद्युत लाइन में आए करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से आक्रोशित वार्डवासियों ने घरों के ऊपर से गुजर रही लाइन के विरोध में प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है।

इससे बाथरूम में नहा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया। मौके पर लोग पहुंच तो उसके कपड़ों में आग लगी हुई थी। लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। उसे सीएचसी गदरपुर ले गए। चिकित्सकों ने विशेष को रुद्रपुर रेफर कर दिया। बाद में उसे परिजन उसे दिल्ली ले गए हैं। इधर, नाराज वार्ड वासियों ने राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की ओर घरों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन के तारों को हटाने की मांग की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments