मुंबई के बायकुला इलाके में शुक्रवार सुबह एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से हमला किया और फिर अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। कलाचौकी निवासी सोनू बराई ने सुबह लगभग 11 बजे 24 वर्षीय मनिषा यादव को सड़क पर निशाना बनाया। पुलिस के अनुसार, यह घटना दोनों के बीच ब्रेकअप के लगभग दो हफ्ते बाद हुई। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिलने के बहाने बुलाकर किया हमला
अधिकारी ने बताया कि बरई को शक था कि यादव किसी और को डेट कर रही है, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आखिरकार उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर लिया। शुक्रवार की सुबह, बरई ने अपनी पूर्व प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह अपने साथ रसोई का चाकू भी ले गया। यादव के आते ही बरई ने उस पर दो-तीन बार चाकू से वार किया। घायल महिला जान बचाने के लिए भागी और एक नर्सिंग होम में घुस गई। लेकिन उस व्यक्ति ने उसका पीछा किया और अस्पताल के अंदर भी उस पर चाकू से वार किया।मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बरई गुस्से में था और उसके पास हथियार थे, इसलिए वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। अधिकारी ने बताया कि तभी किसी ने बरई पर पत्थर फेंका, जिससे उसे एहसास हुआ कि वह बच नहीं पाएगा। इसके बाद बरई ने अपना गला काट लिया और अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







