बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव में देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद अब्बास के बेटे मोहम्मद शारिक आलम उर्फ चुन्ना के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, अपराधियों ने शारिक आलम को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जमीन विवाद में शारिक की हत्या गांव में दहशत
परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों के साथ उनका जमीन का विवाद चल रहा था और उसी दुश्मनी की वजह से शारिक की हत्या की गई है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।