राजधानी देहरादून में सुबह-सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी फैल गई। जूतों के फीतों से गला घोंटकर युवक की हत्या की गई। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। चंद्रबनी के पास यमुनोत्री एनक्लेव के पास वारदात को अंजाम दिया गया। युवक बिहारीगढ़ का रहने वाला था।
जूतों के फीतों से गला घोंट युवक को उतारा मौत चंद्रबनी के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
RELATED ARTICLES