काशीपुर। तालाब में मछली मारने आया यूपी क्षेत्र का एक युवक परिस्थितियों में लापता हो गया। कुछ लोग उसके तालाब में डूबने की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने उसकी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। रामपुर के ग्राम पीपलनायक निवासी राजेंद्र (45) पुत्र जगदीश मछली बेचने का कारोबार करता है। बृहस्पतिवार को वह आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर परमानंदपुर में स्थित एक तालाब में मछली मारने के लिए आया था। दोपहर में उसके लापता होने की सूचना पर आईटीआई थाना के प्रभारी प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में टीम मौके पर गई। तालाब के सिरे पर उसके कपड़े और दूसरे सिरे पर चप्पल व उस व्यक्ति का अन्य सामान पड़ा मिला है। बताया गया कि शुक्रवार को दोबारा से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
तालाब में मछली मारने आया युवक लापता
RELATED ARTICLES