मंगलौर। एक युवक ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करनी चाही तो परिजनों ने इन्कार कर दिया। इस पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।मंगलौर कोतवाली पुलिस के अनुसार, यूपी के जिला सहारनपुर के कस्बा देवबंद के मित्तर सैन चौक निवासी आदित्य मित्तल (22) की मुजफ्फरनगर में मोबाइल की दुकान है। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। शुक्रवार की देर शाम वह स्कूटी से मंगलौर स्थित गंगनहर पुल पर पहुंचा और स्कूटी गंगनहर पुल पर खड़ी कर दी।
कुछ देर बाद युवक ने पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख लोग पुल पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से काफी देर बाद युवक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने की अपील की। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
चार बहनों का इकलौता भाई था आदित्य
हादसे की सूचना मिलने पर मंगलौर पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि आदित्य चार बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत से चारों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, युवक के आत्मघाती कदम उठाने से रिश्तेदार भी हैरत में हैं।