काशीपुर। पुलिस ने एक युवक को 4.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसका एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। बीती देर शाम उप निरीक्षक मनोज सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर के पास बंद पड़ी मिल के पास से बाइक सवार एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4.70 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद रिहान उर्फ मिल्टन निवासी वार्ड नंबर 8, लक्ष्मीपुर पट्टी बताया। पुलिस ने आरोपी की बाइक भी कब्जे में ले ली है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया।
4.7 ग्राम स्मैक के साथ युवक दबोचा
RELATED ARTICLES