Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधपेड़ से बांधकर बेहोश होने तक पीटा मंगलौर में बाग से लीची...

पेड़ से बांधकर बेहोश होने तक पीटा मंगलौर में बाग से लीची तोड़ने पर युवक को बनाया बंधक

हरिद्वारl इन दिनों लीची का मौसम है और हर कोई इस रसीले फल का स्वाद लेना चाहता हैl हरिद्वार जिले के मंगलौर में एक युवक बाग में लगी लीची देखकर खुद को रोक नहीं पाया और उसने पेड़ से लीची तोड़ लीl बाग के मालिक ने उसे लीची तोड़ते पकड़ लियाl इसके बाद बाग मालिक ने युवक की जमकर पिटाई कर दीl

लीची तोड़ने पर बेरहमी से पिटाईl बाग मालिक का युवक को पीटने के बाद भी मन नहीं भरा तो उसने उसे लीची के पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उस युवक के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर पिटाई की गई. युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि वो बेहोश हो गयाl बाग मालिक इतना दुस्साहसी निकला कि उसने पीड़ित युवक की पिटाई का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद दुस्साहस की हदें पार करते हुए इस वीडियो को वायरल भी कर दिया गयाl

युवक को पेड़ से बांधकर पीटाl वीडियो में युवक पेड़ से बंधा हुआ दिख रहा हैl कुछ लोग युवक को गालियां देते नजर आ रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैंl वीडियो में दिख रहे लोग मंगलौर इलाके के रहने वाले हैंl वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कीl इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैl हरिद्वार पुलिस ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा थाl हमने जांच की तो पाया कि वीडियो एक स्थानीय बाग का होने की पुष्टि हुईl

ये तीन आरोपी हुए गिरफ्तारl पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज किया हैl तीनों आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हो गई हैl पकड़े गए दबंग युवकों में माजिद, इरफ़ान और कैफ शामिल हैं. पुलिस ने तीनों का चालान काट कर कोर्ट में पेश किया हैl तीनों ने अपनी गलती भी मानी है. उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है और वो आगे से ऐसा नहीं करेंगेl

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments