रुद्रपुर। रामपुर जिले के बिलासपुर के ग्राम भैसिया ज्वालापुर निवासी सूरज कुमार (21) रुद्रपुर में किसी वाहन के वर्कशॉप में काम करता था। आठ जुलाई की सुबह वह बाइक से रुद्रपुर आ रहा था। बिलासपुर चीनी मिल के पास हाईवे पर घात लगाए बैठे इमरान, रिजवान और सात अन्य युवकों ने बाइक रुकवाकर उसकी पिटाई कर दी थी।रामपुर के बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर हुई पिटाई से घायल युवक ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव के परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सूरज के भाई रंजीत सिंह ने बताया कि हाईवे पर उसके भाई को लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया था जिसमें उसके भाई के सिर, हाथ, पैर, कमर सहित पूरे शरीर पर चोटें आई थीं।
आरोपी उसके भाई को अधमरा छोड़कर भाग गए थे। गंभीर रूप से घायल भाई को बिलासपुर, रामपुर के बाद रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की रात सूरज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रंजीत ने बताया कि चार भाईयों में सूरज सबसे छोटा था। उसने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। सूचना पर एसआई मोहन चंद्र जोशी ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर बिलासपुर सीओ रविंद्र प्रताप सिंह और प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मामले की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि इस मामले में बिलासपुर थाने में केस दर्ज है और तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। दो आरोपी शाकिर और विशाल डिबडिबा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। शाकिर निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर के पैर में गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।