थानाक्षेत्र में करीब सात माह पूर्व एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। इसमें पूर्व भाजपा नेता समेत कई पर आरोप लगे थे और 7 लोग गिरफ्तार किए गए थे। अब इसमें फरार आरोपी पैरोकार को धमकी दे रहा है। पुलिस ने उस पर अतिरिक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बहादराबाद थानाक्षेत्र में जून में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद कई राजनीतिक संगठनों ने खूब बवाल मचाया था। सत्ता पक्ष से जुड़े एक आरोपी के मामले में शामिल होने के कारण यह राजनीतिक मोड़ लेता रहा। इसी बीच शुक्रवार को इसमें फरार आरोपी पर पैरोकार को धमकाने का आरोप लगा है। मामले की गंभीरता से जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पर धमकी देने का भी मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार नीरज कुमार निवासी ग्राम जादौपुरी दौलतपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्हें पिछले 15 दिनों से अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उसने आरोप लगाया कि धमकी देने वाली रात घर जाते समय आदित्य राज सैनी, सौरभ सैनी, शिवकुमार, अनुत राठौर, रवि रोड और संजय ने रास्ते में उन्हें रोका और पैरवी न करने की धमकी देते हुए कनपटी पर तमंचा रख दिया। गांव के अन्य लोगों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। मामले में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, कार्यवाही की जाएगी।