अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सेंट जोसेफ स्कूल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाकर स्कूल का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छात्र-छात्राओं और अभिभावकों पर ड्रेस और किताब किसी एक दुकान से लेने का दबाव बनाया जा रहा है। संगठन के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत व महानगर मंत्री यशवंत पंवार ने कहा, निजी विद्यालयों में शिक्षा का बाजारीकरण किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मनमानी करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की। साथ ही विद्यालय प्रबंधन का पुतला भी फूंका। मांगों के संबंध में संगठन ने स्कूल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि फीस बढ़ोतरी न की जाए व आरटीई के छात्रों के साथ भेदभाव न किया जाए।
विद्यालय की पुस्तकें व ड्रेस किसी एक दुकान से खरीदने का दबाव न बनाया जाए। फेल छात्रों के लिए कराए जाने वाले री टेस्ट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए कोई अतिरिक्त फीस न ली जाए। यदि कोई विद्यार्थी री-टेस्ट या कम्पार्टमेंट के बाद टीसी लेता है तो उससे अतिरिक्त शुल्क न वसूला जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रमेश जोशी, सुमित कुमार, काजल पयाल, आक्षी, दिव्यांशु नेगी, चंद्रशेखर, नवदीप राणा, गोविंद रावत, देवेंद्र दानू, सचिन चमोली, चंदन नेगी, बलबीर कुंवर, साहिल पंवार, अंशुल, ऋतिक नेगी, तेजपाल राणा आदि मौजूद रहे।







