Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हादसा मची चीख पुकार देवप्रयाग में बस व टैक्सी...

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हादसा मची चीख पुकार देवप्रयाग में बस व टैक्सी की भीषण टक्कर

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार को एक हार हादसे का शिकार हो गई। देवप्रयाग में एक बस और टैक्सी की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सीएचसी पाली भेजा गया है। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया की श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही हिमगिरी की बस और ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रही टैक्सी के बीच रघुनाथ होटल के पास आपस मे टक्कर हो गई। टैक्सी चालक भजनलाल निवासी रुद्रप्रयाग द्वारा गलत साइड में वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्सी में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से की हड्डियों में फ्रैक्चर है।

सूचना मिलते मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पाली में भर्ती किया। घायल में मोक्षिका कश्यप(6) पुत्री मनीष कश्यप, सदर बाजार, दिल्ली ,कामनी कश्यप(49) पत्नी मनीष कश्यप, सरोज कदम पुत्री राजेंद्र कुमार, दिल्ली ,मुन्नी देवी पत्नी राजेंद्र कुमार, राजेश पुत्र शिव पुजन, ग्राम बधोली, संतकबीरनगर ,पूनम पत्नी राजेश ग्राम बधोली संतकबीर नगर के रहने वाले हैं। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटा कर यातायात सुचारू रूप कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments