Thursday, October 23, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डइस रोड पर आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं इस साल 12 की...

इस रोड पर आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं इस साल 12 की मौत डिवाइडर के अभाव में दर्द बांट रहा हाईवे

इस साल 26 अगस्त को बेलबाबा के पास स्काॅर्पियो और अल्टो कार की भिड़ंत में बनभूलपुरा निवासी हाफिज साजिद, अफसरी और शाहजहां की मौत हो गई। इससे पहले दो फरवरी को रामपुर रोड स्थित कार शोरूम के पास बाइक की टक्कर से सपना रस्तोगी की जान चली गई थी। हालिया मामला 30 सितंबर का है जब मां की दवा लेकर घर जा रहे बिंदुखत्ता निवासी जगमोहन को 10 टायरा ट्रक ने कुचल दिया था। सिस्टम को रामपुर रोड पर अभी और कितनी मौतों का इंतजार है? डिवाइडर के अभाव में आए दिन खून से लाल होते इस हाईवे पर आम आदमी का चलना खतरे से खाली नहीं रह गया है। हाईवे पर ओवरस्पीड व ओवरटेक के कारण लोग हादसों का शिकार होकर काल के गाल में समा रहे हैं। जिम्मेदार विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं।इस साल जनवरी से लेकर अब तक रामपुर रोड पर हुए हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इन दुर्घटनाओं में किसी ने पति तो किसी ने भाई खोया। कुछ बच्चों के सिर से मां-बाप का साया तक उठ गया।

नैनी विहार तक बनाए डिवाइडर
रामपुर रोड हादसों के लिहाज से संवदेनशील है। कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल ने करीब आठ माह पहले टीपी नगर से नैनी विहार कॉलोनी तक डिवाइडर बनाए। इसके बाद हाईवे के इस हिस्से में हादसों में कमी आई लेकिन जहां डिवाइडर नहीं बने हैं वहां अब भी ओवरस्पीड और ओवरटेक के दौरान हादसे बढ़ रहे हैं।

सड़क पर खड़े रहते हैं भारी वाहन
सुशीला तिवारी अस्पताल से लेकर बेलबाबा तक सड़क किनारे खड़े भारी वाहन हादसों को दावत दे रहे हैं। इस व्यस्ततम हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें न होने से सफर करना और भी खतरनाक हो जाता है। सिंधी चौराहे से शुरू होने वाली रामपुर रोड टीपी नगर चौराहे तक लोनिवि और उसके बाद जिले की सीमा तक ब्रिडकुल के अधीन है। करीब डेढ़ साल पहले ब्रिडकुल ने मदकोटा तक 21 किलोमीटर के हाईवे का डामरीकरण किया। सड़क चौड़ीकरण के साथ ही फुटपाथ बनाए गए।रामपुर रोड पर हादसे रोकने के लिए रोड सेफ्टी कमेटी की लीड एजेंसी जल्द दौरा करेगी। एजेंसी हादसे रोकने संबंधी उपाय किए जाने के लिए अफसरों के साथ चर्चा करेगी। हाईवे पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। – अरविंद पांडे, आरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी

रामपुर रोड पर मानक के अनुसार जहां जगह है वहां डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। हाईवे के दोनों ओर सात-सात मीटर जगह होने पर डिवाइडर बनाए जाते हैं। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए साइन बोर्ड, रेडिएम वालीं पट्टियां लगाई गई हैं। – आकाशदीप भट्ट, परियोजना प्रबंधक ब्रिडकुल

सड़क हादसे रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। रामपुर रोड के किनारे वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटा जाएगा। – नितिन लोहनी, -सीओ सिटी
ब्रिडकुल से सड़क विभाग को हैंडओवर होनी है। अभी सड़क डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड (डीएलपी) में है। अवधि खत्म होते ही हैंडओवर लिया जाएगा। – प्रत्यूष कुमार, ईई, लोनिवि हल्द्वानी

इस साल हुए हादसे
23 जनवरी 2025 को पंचायतघर के पास एक्सयूवी की टक्कर से किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी सागर की मौत।
31 जनवरी 2025 को बेलबाबा के पास राजस्थान निवासी अधिवक्ता जयंत की हादसे में जान गई।
3 फरवरी 2025 को टांडा रेंज के पास रेत पर वाहन फिसलने से आरपी पंत निवासी दमुवादूंगा ग्रीन वैली वार्ड 35 की पत्नी प्रेमा पंत की मौत हो गई।
दो फरवरी 2025 को रामपुर रोड स्थित कंपनी के मोटर्स शोरूम के पास बाइक की टक्कर से घायल सपना ने दम तोड़ा।
23 मार्च 2025 को रामपुर रोड पर बेलबाबा मंदिर के पास कार की टक्कर से युसूफ की पत्नी काशिफा की मौत।
एक मई 2025 को रामपुर रोड पर गंगू ढाबे के पास कार की टक्कर से युवती की जान चली गई।
21 जून 2025 को पंचायतघर के पास कार की टक्कर से स्कूटी सवार रुद्रपुर पहाड़गंज निवासी प्रकाश सिंह दानू की जान चली गई।
21 जून 2025 को रामपुर रोड पर कार की टक्कर से गौलापार किशनपुर निवासी विनीत की मौत हो गई।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments