Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधरिवाल्वर से फायर करने का आरोप दुकान तोड़ने पर विवाद

रिवाल्वर से फायर करने का आरोप दुकान तोड़ने पर विवाद

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दुकान तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे एक पक्ष पर दूसरे ने मारपीट करते हुए पत्थरबाजी कर दी। रिवाल्वर से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर पिता-पुत्र सहित परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के अनुसार, कनखल के गांधी आश्रम विष्णु गार्डन निवासी मनोज कुमार गुप्ता की ज्वालापुर में रेलवे रोड पर तनेजा इलेक्ट्रॉनिक्स के पास दुकान है। कोर्ट से उसके पक्ष में निर्णय हुआ था। इसके बाद आदेश पर कब्जा कर दुकान का निर्माण कराया था। तब से गुरमिंदर, उसकी पत्नी सर्वजीत कौर उर्फ मोनिका, उसका पुत्र मनमीत व पुत्री रंजिश रखते आ रहे हैं।

आरोप है कि शुक्रवार सुबह चार बजे चौकीदार ने उन्हें जानकारी दी कि कुछ लोग मजदूरों के साथ मिलकर दुकान तोड़ रहे हैं। तब वह अपने भाई व साथी के साथ मौके पहुंचे। गुरमिंदर व अन्य लोगों को दुकान तोड़ने से रोका। गाली-गलौज करते हुए उन पर पत्थरबाजी कर दी। तब गुरमिंदर ने उस पर रिवाल्वर से फायर किया, जो मिस हो गया। तब किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। तब पुलिस ने पहुंचकर काम रुकवाया। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद फिर से दुकान तोड़ने के लिए पहुंच गए। तब वह खुद मौके पर पहुंचे तो तब आरोपियों ने उनसे मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments