जिले की शाहजहांपुर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी हुई कार बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस तेज और प्रभावी कार्रवाई ने क्षेत्र में पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को गांव फौलादपुर निवासी पीड़ित ने अपनी स्विफ्ट कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी बिश्नोई ने शाहजहांपुर थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलने के बाद एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर जांच को तेज किया।
पुलिस की लगातार कोशिशों का परिणाम यह रहा कि 24 घंटे के भीतर चोरी की गई स्विफ्ट कार सुरक्षित बरामद कर ली गई। मामले में पुलिस ने जितिन कुमार पुत्र लक्ष्मीकांत अहिर, निवासी फौलादपुर, थाना शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने वारदात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी गैंग से जुड़ा है या चोरी अकेले की गई थी।एसपी बिश्नोई ने बताया कि जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और तकनीकी निगरानी को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीण संतुष्ट हैं। लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल से अपराधियों में डर बढ़ता है और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है।







