हरिद्वार। नगर कोतवाली के सप्तऋषि क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में मजदूर पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। घायल का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात रात सुनील पुत्र शिवपूजन महतो निवासी रामपुर बिहार हाल पता आदर्श विहार कॉलोनी भूपतवाला अपने दोस्त सुग्रीम कुमार निवासी हरनहिया बिहार हाल आदर्श विहार कॉलोनी भूपतवाला कमरे पर खाना बना रहे थे।
तभी पड़ोस में रहने वाले करन निवासी विजय नगर गाजियाबाद यूपी हाल आदर्श विहार कॉलोनी ने कमरे पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। आरोपी करन ने चाकू सुनील के पेट में घोंप दिया था। गंभीर रूप से घायल सुनील को जिला अस्पताल ले जाने पर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी करन को बंदा रोड अक्षय सिंधी घाट से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।