उन्नाव जिले के नवाबगंज में सुबह टहलने गई महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा लगाकर झुमके नोंच कर भाग गए। तलाश में जुटी पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि साथी भाग निकला। नवाबगंज कस्बे के दुर्गागंज मोहल्ला निवासी रामरती (65) पत्नी दिनेश रोज सुबह कस्बे से जैतीपुर मार्ग पर टहलने जाती हैं।सोमवार को वह करीब छह बजे टहलने गई थीं। जैतीपुर मार्ग पर ही नटवा बाबा मंदिर के पास पीछे से पहुंचे दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचा लगा दिया और कान से सोने के झुमके नोंचकर जैतीपुर की तरफ भाग गए थे। महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर एसओजी टीम व अजगैन पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। सूचना पर रात साढ़े सात बजे पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाईवे से जगदीशपुर गांव के लिंक मार्ग पर पहुंची।
बदमाश के पैर में लगी है गोली
यहां से दो बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से गिर गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। अजगैन प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है, वह कोतवाली क्षेत्र के जालिम खेड़ा गांव निवासी राहुल उर्फ गोलू लोध (26) है। उसका साथी सोहरामऊ थाना के हिम्मतगढ़ निवासी गोविंद अंधेरे में भाग गया। बताया कि घायल बदमाश ने सुबह महिला से लूट की घटना को कबूल किया है। उसके पास से दोनों झुमके,एक बाइक,दो मोबाइल व एक तमंचा बरामद हुआ है।