श्यामपुर। श्यामपुर थाना क्षेत्र में बिना नंबर की मोटरसाइकिल से स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिनेश कुमार गुप्ता निवासी सर्वोदय नगर थाना सीबीगंज बरेली यूपी के कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।शुक्रवार रात थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और स्मैक बेचने जा रहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
11 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES







