थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गीताभवन नंबर एक आश्रम में ठहरी एक महिला यात्री टप्पेबाजी की शिकार हो गई। टप्पेबाज उनका मोबाइल फोन, बैग, घड़ी और 21 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि चार मई को थाने में बेसू सूरत गुजरात निवासी सुनीता मूंघडा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि गीता भवन नंबर एक आश्रम में अपने परिजनों के साथ करीब एक सप्ताह के लिए सत्संग में आई है। उसी शाम को उनके कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति आया। उस व्यक्ति ने उनके कमरे की सफाई करने व सिलिंडर बदलने की बात कही।
इसी बीच उस व्यक्ति ने मौका पाकर उसका हैंडबैग उड़ा दिया। बैग में वीवो और एप्पल कंपनी का फोन, चार्जर, चश्मा, हाथ की घड़ी और करीब 21 हजार रुपये की नकदी थी। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि घटना खुलासा करने के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। देर रात बाघखाला तिराहा के पास से पुलिस ने मकान नंबर ए-152 गोकुलपुरी दिल्ली, हाल निवासी शीशमझाड़ी ऋषिकेश निवासी विवेक को गिरफ्तार किया। जिससे पूरा माल बरामद कर लिया गया है। विवेक ने बताया कि पहले भी हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।