काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक रियल एस्टेट कंपनी पर तीस लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। कुंडेश्वरी क्षेत्र के अजय गौतम, संजीव कुमार, खीमानंद जोशी, अनिल, सुखविंदर सिंह, धीरेंद्र, होशियार सिंह, दिनेश कुमार, कमाल सिंह, अनिल कुमार, प्रताप सिंह, कश्मीरी देवी, राजो पाल ने तहरीर दी। इसमें एक रियल एस्टेट कंपनी के बाजपुर और बरेली के पांच लोगों ने मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। विभिन्न योजनाओं के नाम पर सभी से तीस लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रुपये दिलाने की मांग की है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
तीस लाख रुपये की ठगी करने का आरोप
RELATED ARTICLES







