बाजपुर। प्रेम प्रसंग के चलते शादी का झांसा देकर पांच साल शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की 30 नवंबर को दूसरी जगह शादी तय होने से आहत युवती ने रविवार को हाथ की नस काट कर खुदकुशी की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद युवती को घर भेज दिया गया।क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह दो माह की गर्भवती हो गई। आरोपी ने जबरदस्ती गर्भपात कराया। पीड़िता ने बताया कि दो नवंबर 24 को दुबई संयुक्त अरब अमीरात में टूरिज्म वीजा पर गई थी।
आरोपी युवक ने फोन करके शादी करने का आग्रह किया। 19 नवंबर 24 को दुबई से वह भारत लौट आई। 22 नवंबर 24 को रात 11 बजे आरोपी युवक का पता लेने के लिए उसके घर गई। घर पर युवक की माता सहित अन्य परिजनों ने उसके साथ गालीगलौज, मारपीट की और शादी करने से मना कर दिया।पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच रखे हैं। आरोपी उसे ब्लैकमेल करता है। पीड़िता की माता का आरोप है कि उसने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन गांव के एक प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपी युवक के परिजन उसकी शादी कहीं ओर से कर रहे हैं। 30 नवंबर को शादी तय की गई। कार्रवाई के लिए वह कोतवाली आई थी कि उसकी बेटी ने नस काट कर खुदकुशी की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अजीम अली और उसका माता, बहन, भाभी सहित छह लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला एसआई प्रियंका टम्टा को सौंपी गई है। जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है। – अभय सिंह एसपी काशीपुर