काशीपुर। एक महिला ने युवक पर उसकी नाबालिग भतीजी को धोखे से ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि बीते पांच मार्च को उसकी नाबालिग भतीजी एक अन्य नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल गई थी। बताया कि दूसरी छात्रा ने उसकी भतीजी से कहा कि तेरे पापा का एक्सीडेंट हो गया है। इस दौरान वहां मौजूद एक प्रदीप नामक युवक ने उसकी भतीजी को अपनी बाइक पर बैठा लिया और उसे रामनगर रोड पर ले गया।उसने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसको वापस छोड़ दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामला सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग को धोखे से ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप
RELATED ARTICLES