बाजपुर। एक महिला ने एक व्यक्ति पर नशीला गुलाब जामुन खिलाकर दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पति मजदूरी करता है। गांव के युवक ने उससे पहचान बढ़ाई थी। एक दिन वह घर पर अकेली थी। युवक उसके घर पर गुलाब जामुन लेकर आया था। इसेे खाते ही उसका सिर घूमने लगा और वह बेहोश हो गई थी।होश आने पर उसे अपने साथ कुछ गलत होने का अहसास हुआ। आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर अश्लील फोटो भी वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उन्हें डरा धमकाकर दोबारा दुष्कर्म किया।आरोपी ने उसके पति को अश्लील फोटो भेजने और इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर उसने पति को अश्लील फोटो भेज दी थी। पुलिस ने पीड़िता को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
नशीला गुलाब जामुन खिलाकर महिला से दुष्कर्म व ब्लैकमेल का आरोप
RELATED ARTICLES







