रुद्रपुर में महिला ने उत्पीड़न से परेशान होकर पति से तलाक लिया और बेटी के भविष्य के लिए दूसरी शादी कर ली। दूसरे पति ने भी रुपये और बाइक की मांग को लेकर उत्पीड़न कर उसे छोड़ दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति और ससुरालियों पर केस दर्ज किया है।विवेकनगर वार्ड आठ निवासी नीलम ने ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर दी। इसमें कहा कि उनका सोमपाल निवासी ग्राम खुटिया थाना मिलक रामपुर के साथ विवाह हुआ था। इस दौरान एक बेटा ध्रुव और बेटी राधा हुई। पति और ससुरालियों की ओर से उत्पीड़न करने पर उनका तलाक हो गया। बेटी उसके संरक्षण में आ गई। इसी बीच उसकी मुलाकात सत्येंद्र कुमार उर्फ विकास निवासी मोहल्ला कुंदनपुर वार्ड नंबर दो बरखेडाकलां पीलीभीत और हाल निवासी राजा काॅलोनी ट्रांजिट कैंप से हुई।
सत्येंद्र ने बेटी को अपनाते हुए विवाह का प्रस्ताव रखा था। 12 अगस्त 2023 को उनकी शादी हो गई। जब वह पति के साथ ससुराल गई तो ससुरालियों ने उसे और बेटी को अपनाने से इन्कार कर दिया। इस पर वह पति के साथ ट्रांजिट कैंप में रहने लगी। बाद में ससुरालियों के भड़कावे में आकर पति उनके साथ गालीगलौज और मारपीट करने लगा। पति और ससुराली लगातार उत्पीड़न कर उससे दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग करते थे। 28 नवंबर 2024 को पति मारपीट कर घर से चला गया। इसके बाद वह नहीं लौटा और उसे तलाक देने की बात कह रहा है। तलाक नहीं देने पर जान से मारने और बेटी को भी नुकसान पहुंचाने की धमकियां दे रहा है। उन्होंने पुलिस से पति और ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।