जसपुर। नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी सरिता ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसका विवाह ग्राम पीपल गांव, थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी अनुज से हुआ था। अनुज से उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि उसके पति अनुज, सास मुनेश देवी, ससुर करनपाल सिंह और देवर रजत चौधरी का पिछले दो साल से व्यवहार बदल गया। पति की नौकरी के हिसाब से दहेज कम लाने का ताने देकर वे उसका उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने घर से बाहर निकाल दिया और कार न लाने पर धमकी भी दी। कोतवाल जगदीश सिंह ठकरियाल ने बताया कि पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार के लिए विवाहिता को घर से निकालने का आरोप
RELATED ARTICLES