हल्द्वानी। पुलिस ने बनभूलपुरा, इंदिरानगर, गौजाजाली क्षेत्र में चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 82 लोगों से 26500 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 16 मकान मालिकों पर भी 1.60 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।एसपी सिटी प्रकाश चंद्र व सीओ नितिन लोहनी व दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस की छह टीमों ने बनभूलपुरा लाइन नंबर एक से 18 तक, गौजाजाली, इंदिरानगर, जवाहर नगर, रेलवे बाजार आदि क्षेत्रों में रहने वाले किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटल-ढाबे और निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के सत्यापन की जांच के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 82 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए। इसके अतिरिक्त एमवी एक्ट में 13 और कोटपा एक्ट में पांच के खिलाफ कार्रवाई की गई। सत्यापन नहीं कराने वाले 16 मकान स्वामियों पर भी कार्रवाई की गई।
किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 16 मकान मालिकों पर कार्रवाई
RELATED ARTICLES







