रुद्रपुर। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने अटल उत्कृष्ट स्कूलों के खराब परीक्षाफल पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा रिजल्ट देने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षकों को सम्मानित करने और खराब परीक्षाफल देने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश सीईओ को दिए।डीएम ने जिला सभागार में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के परीक्षाफल की शुक्रवार को समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जाए।
विद्यार्थियों का अध्यायवार यूनिट टेस्ट लेते हुए मूल्यांकन करने के निर्देश दिए।उन्होंने हाईस्कूल व इंटर के परीक्षाफल की विस्तृत जानकारी लेते हुए विद्यालयवार समीक्षा करने व शिक्षकों से भी फीडबैक के लिए कहा। डायट के प्राचार्य को शिक्षा की गुणवत्ता के लिए वार्षिक शिक्षण चार्ट तैयार करने और शिक्षकों के रिफ्रेश कोर्स के साथ ही प्रधानाचार्यों की कार्यशाला भी कराने के लिए कहा।
कंपार्टमेंट वाले बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं चलाएं
डीएम ने हाईस्कूल-इंटर में कंपार्टमेंट लाने वाले विद्यार्थियों की ग्रीष्मकालीन अवकाश में कक्षाएं संचालित करते हुए उनसे बोर्ड के पुराने प्रश्नपत्र भी हल कराने के निर्देश दिए। अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी प्रतापपुुर, जसपुर, गजरौला, महुआखेड़ागंज, बिज्टी, गदरपुर में चहारदीवारी बनाने के लिए शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत कर







