हल्द्वानी। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के हेडक्वार्टर फिलीपींस से आई टीम ने शहर में विकास कार्या का जायजा लिया। दो दिनी दौरे पर पहुंची टीम में बुधवार को रकसिया नाला, सीवर शोधन संयंत्र, पेयजल, सीवर और सड़क निर्माण की समीक्षा भी की। एडीबी वित्त पोषित योजना के तहत उत्तराखंड अरबन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) करीब 1300 करोड़ की लागत से नगर निगम के वार्ड-34 से 60 में पेयजल लाइनें बिछाने के साथ ही सीवरेज के कार्य करा रहा है। ये काम तीन पैकेज में कराए जा रहे हैं। फरवरी 2024 में यह काम शुरू हुए थे। निरीक्षण के दौरान एडीबी साउथ एशिया हेड बेथनी मान, पोर्टफोलियो मैनेजर लिआ, सोशल एंड जेंडर एक्सपर्ट दीपा अहलूवालिया, अपर सचिव व कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीए अभिषेक रूहेला, प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, एई कृष्ण चंद्र बुघानी, अनिल परिहार, डीडी पांडे, रोहित जोशी व मनोज बर्गली आदि मौजूद रहे।
फिलीपींस से आई एडीबी की टीम ने विकास कार्यां का लिया जायजा
RELATED ARTICLES







