चकराता। विकास खंड की ग्राम पंचायत रावना में कराए गए विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंची शासन की टीम ने गांव में हुए निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना की समीक्षा बैठक भी की। उत्तराखंड शासन के अपर सचिव अतर सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत रावना पहुंची। टीम ने गांव में बनाए गए बहुउद्देशीय भवन, इंटरलाकिंग टाइल्स रोड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए निर्माण, राज्य वित्त के माध्यम से मिले बजट से कराए गए विकास के कार्यों का धरातलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं के विषय में उनके साथ जन संवाद किया और उनके सुझाव मांगे। इस दौरान टीम ने मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए विकास के कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत की सराहना की। निरीक्षण करने वाली टीम में खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी सुनील उनियाल, वीडीओ संदीप काला, परविंद्र, प्रशासक बॉबी चौहान आदि उपस्थित रहे।
अपर सचिव ने विकास कार्यों का किया मौका मुआयना
RELATED ARTICLES