एडीएम प्रशासन ने सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र के शेरपुर में ग्राम समाज और सेलाकुई में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। शेरपुर में तीन चहारदीवारी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। सेलाकुई में किसी दूसरे चिकित्सक के पंजीकरण पर संचालित हो रहे एक अस्पताल को सील करने के आदेश दिए गए।एडीएम जयभारत सिंह शिकायत की जांच के लिए शेरपुर पहुंचे। यहां ग्राम समाज की भूमि पर किसी व्यक्ति की ओर से कब्जे की शिकायत मिली थी। शिकायकर्ता ने यह भी बताया भूमि को बाहर के लोगों को बेचा जा रहा है। जांच में सरकारी भूमि पर तीन जगह चहारदीवारी पाई गई। सभी को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
एडीएम ने बताया कि जिसके खिलाफ शिकायत दी गई गई है, उसकी ओर स्पष्ट रूप से कब्जे की पुष्टि नहीं हुई है। उसके बाद एडीएम सेलाकुई में आसन नदी पार सरकारी भूमि पर हुए कब्जे की शिकायत की जांच के लिए पहुंचे। यहां कब्जाधारी भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। एडीएम ने एसडीएम को चालान की कार्रवाई करते हुए भूमि कब्जा मुक्त करवाने के निर्देश दिए। उसके बाद एडीएम जयभारत सिंह ने सेलाकुई में जीवनरक्षक अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां अस्पताल किसी अन्य चिकित्सक के पंजीकरण पर संचालित किया जा रहा था। मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट भी नहीं था। माइनर ओटी में गंदगी पाई गई। इसके अलावा अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर बताया गया, लेकिन परामर्श सूची में दर्शाए गए चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। न ही वहां कार्य कर रहे थे। बताया कि अस्पताल को सील करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएएम विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।