काशीपुर। प्रशासन की टीम ने कई स्थानों पर चिह्नित अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। जेसीबी की मदद से अवैध सड़क और प्लाटों की नींव को खोदा गया है। पूर्व में अतिक्रमणकारियों को स्वयं कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। शुक्रवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन के आदेश पर खड़कपुर देवीपुरा, फंसियापुर और ग्राम बेलजुड़ी में टीम ने जेसीबी से निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। निर्माण करने वालों को 30 दिन के अंदर स्वयं हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। बताया कि पुलिस, प्रशासन व राजस्व टीम की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। टीम में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, प्राधिकरण के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पुलिस बल आदि मौजूद रहे।
काशीपुर में प्रशासन ने हटाए अवैध अतिक्रमण
RELATED ARTICLES







