रानीखेत (अल्मोड़ा)। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से किया कब्जा हटा दिया है। भतरौंजखान से लगे मोहनरी गांव के ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और डीएम अल्मोड़ा विनीत तोमर एक शिकायत दी थी। जिसमें ग्रामीणों ने कहा था कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा गांव में जमीन खरीद कर एक होटल बनाया है। होटल के निर्माण के दौरान सरकारी भूमि पर तारबाड़ कर कब्जा किया गया है। जबकि कई पेड़ भी काटे गए हैं। होटल स्वामी के कब्जे के कारण गांव और मंदिरों को जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं। विरोध करने पर होटल के कुछ लोगों ने उन पर झूठा मुकदमा करने व जान से मारने की धमकी भी दी। एसडीएम भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा के निर्देश पर तहसीलदार निशा रानी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने होटल स्वामी द्वारा किए गए कब्जे को हटाया और होटल संचालक को कड़ी हिदायत भी दी है।
कोट -माेहनरी में होटल के नाम पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने, पेड़ काटने और पत्थरों का अवैध खनन करने की शिकायत मिली थी। टीम मौके पर गई और भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जे को हटा दिया गया है। मामले की जांच के लिए खनन, लोनिवि, वन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। –सीमा विश्वकर्मा, एसडीएम भिकियासैंण