Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डनैनीताल में पानी भरने की समस्या के बाद जागा प्रशासन नालियों में...

नैनीताल में पानी भरने की समस्या के बाद जागा प्रशासन नालियों में जमा कूड़े से हो रहा जलभराव

बारिश में तल्लीताल-मल्लीताल में जलभराव और नालों से झील में कचरा आने की समस्या पर बुधवार को डीएम ने कलक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों, सभासदों व व्यापार संगठनों के साथ बैठक की। डीएम ने समस्या पर नाराजगी जताई और अफसरों से पूछा कि शहर में इससे अधिक बारिश में पिछले साल जलभराव की इतनी समस्या नहीं आई तो अब यह क्यों हो रही है। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों, सभासदों और व्यापारी नेताओं से भी इसका कारण पूछा।

सभासदों ने बताया कि सड़क बनाते समय पानी निकासी के लिए बने गड्ढों को भरने से पानी निकासी की समस्या आ रही है। नालियों में कूड़ा जमा हो रहा है। सफाई नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहिताश शर्मा से कहा कि सोमवार से सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में 50 कर्मचारियों की टीम बनाएं। एक पखवाड़े तक 15 वार्डों में रोस्टर के अनुसार सफाई अभियान चलाया जाए। इसकी निगरानी एसडीएम नवाजिश खलिक करेंगे। टीम में सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।बैठक में व्यापार मंडल कल्लीताल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments