काशीपुर। राधेहरि पीजी कॉलेज में नए सत्र के लिए मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो दिनों में अभी तक 159 छात्र-छात्राओं के ही प्रवेश की संस्तुति हो सकी है। 21 जुलाई तक प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।सत्र 2025-26 में स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर मई से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण किए गए हैं। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम में 2651 पंजीकरण हुए जबकि बीते सत्र में 3386 पंजीकरण हुए थे जो अभी तक 735 कम हुए हैं। महाविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए समिति गठित कर पचास से अधिक प्राध्यापकों को तैनात किया है। समिति भी अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकर प्रवेश करने में जुटी है।
शुक्रवार को पहले दिन बीए में 25, बीकॉम में 29, बीएससी गणित में नौ, बीएससी बायो में 13 और शनिवार को दूसरे दिन बीए में 34, बीकॉम में 23, बीएससी गणित में 17, बायो में 9 छात्र-छात्राओं के प्रवेश की संस्तुति की जा सकी है। इस दौरान दस्तावेज अपूर्ण लाने एवं अन्य कारण होने पर कुछ छात्र वापस लौट गए हैं। प्राचार्य प्रो. डॉ. सुमिता श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि नए सत्र में स्नातक के लिए अभी तक 159 विद्यार्थियों के प्रवेश की संस्तुति की गई है। प्रवेश प्रक्रिया नियमों के तहत चल रही है।