मानसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में दो माह का एडवांस राशन भेजा जाता है। कालसी ब्लॉक के कोरूवा खाद्य गोदाम में राशन पहुंच गया है, लेकिन अब तक डीलरों ने एक ही माह का राशन उठाया है। अगर बरसात के दौरान मोटरमार्ग बंद होते हैं तो राशन का वितरण न होने से उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है। खाद्य पूर्ति विभाग के कोरूवा गोदाम से 21 डीलर जुड़े हुए हैं। उपभोक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, खजान सिंह, मीन सिंह, प्रताप सिंह, बिरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि दो माह एडवांस राशन उठान में डीलर मनमर्जी कर रहे है। बताया कि उपभोक्ताओं को एक माह का ही राशन वितरण किया गया है। बताया कि कालसी, चकराता, नागथात क्षेत्र में भी यही हाल है।पूर्ति निरीक्षक जेपी सकलानी ने बताया कि राशन का उठान हो रहा है। बताया कि कुछ राशन डीलरों ने राशन नहीं उठाया है। बताया कि डीलरों को जल्द से जल्द राशन उठाने के निर्देश दिए जाएंगे।
कोरूवा खाद्य गोदाम से एडवांस राशन का नहीं हुआ उठान
RELATED ARTICLES