काशीपुर/जसपुर। बार एसोसिएशन का मंगलवार को भी तहसील परिसर में धरना जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से बैनामे, वसीयत, विवाह पंजीकरण आदि को ऑनलाइन करने का जो आदेश दिया गया है। आदेश से अधिवक्तागणों के विधि व्यवसाय को बड़ी हानि होगी और जिसके कारण 90 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ता व उनके साथ कार्य कर रहे कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। वहां एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ,उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा आदि थे।
जसपुर में अधिवक्ता एवं सब रजिस्ट्रार कार्यालय के दस्तावेज लेखकों ने कार्य बहिष्कार कर कलमबंद हड़ताल की। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित बैठक में कहा गया कि सरकार की इस योजना से अधिवक्ताओं की आजीविका व हित प्रभावित होना लाजमी है। इसके बाद मंडी परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वहां अध्यक्ष सुंदरपाल सिंह, सचिव अनिल जोशी, मो.अजमल, जुल्फिकार अली, बृजेश चौहान, मो.अजहर आदि थे।