जसपुर। यूसीसी में शादी और वसीयत पंजीकरण के ऑनलाइन करने को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने मंगलवार को राज्य सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया।बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मंगलवार को तहसील परिसर में जमा हुए। यहां उन्होंने राज्य सरकार के पुतले के साथ तहसील परिसर में जुलूस निकाला। नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि पिछले कई दिनों से अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। उसके बाद भी सरकार फैसले को वापस नहीं ले रही है। उन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कार्यों का बहिष्कार किया। वहां अध्यक्ष सुंदरपाल सिंह, सचिव अनिल जोशी, मो.अजमल, जुल्फिकार अली, बृजेश चौहान, मो.अजहर आदि थे।
मंगलवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर
काशीपुर। तहसील परिसर में मंगलवार को भी अधिवक्ताओं और स्टांप विक्रेता ने रजिस्ट्री को ऑनलाइन करने का विरोध कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आगे के लिए रणनीति बनाई गई। पांच मार्च को हल्द्वानी में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि कानूनी जानकारी के बिना रजिस्ट्री नहीं होनी चाहिए। वहां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, हरीश नेगी, राजेंद्र सैनी, सतपाल बल, नरेश पाल, विजय चौहान आदि थे।