हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएचईएल से रिटायर बुजुर्ग कर्मचारी से प्लॉट के नाम पर 95 लाख उधार लेकर बाद में फर्जी चेक देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार सिंघल निवासी शिवालिक नगर भेल रानीपुर ने शिकायत देकर बताया कि वह बीएचईएल से रिटायर्ड हैं। उनका नरेंद्र चौधरी निवासी डिफेंस कॉलोनी मवाना रोड मेरठ हाल होटल हिमगिरी रेजीडेंसी देवपुरा चौक से जान पहचान है। वर्ष 2018 में नरेंद्र चैधरी ने रुपयों की जरूरत बताते हुए उसका प्लॉट लेने के लिए कहा। इस पर उसे 70 लाख रुपये दे दिए। दो वर्ष के अंदर रुपये लौटाने या प्लाॅट नाम करने की बात कही। एक रसीद पर लिखकर भी दिया। इसके बाद स्टोन क्रेशर लेने के नाम पर उससे 25 लाख रुपये मांगे। दो साल का समय बीतने के बाद भी नरेंद्र चौधरी ने रुपये वापस नहीं किए। उसने सात चेक दिए। सभी चेक बैंक में लगाने पर अमान्य बता दिए गए। नरेंद्र चौधरी को कॉल कर इस बारे में कहा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
95 लाख उधार लेने के बाद फर्जी चेक दिए
RELATED ARTICLES