Sunday, November 16, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपुतला फूंककर कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाए सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं पर...

पुतला फूंककर कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाए सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार का कांग्रेस ने किया विरोध

देहरादून। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा की घटनाओं के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने में केंद्र सरकार की असफलता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन करके सरकार से बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की मांग उठाई। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर गोगी ने कहा कि दिन- प्रतिदिन बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ सरेआम लूटपाट और उनके धार्मिक स्थलों पर आगजनी की घटनाएं हो रही हैं।

इन घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. गोगी ने कहा, कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से वहां हिंदुओं पर हो रही हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राजनीतिक दबाव बनाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए। ताकि इन घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जा सके। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राष्ट्रपति को भी एक ज्ञापन प्रेषित किया है। कांग्रेस ने मांग उठाई कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाना चाहिए. ताकि वहां रह रहे हिंदुओं के लिए स्थिति सामान्य हो सके. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। संत समाज समेत कई धार्मिक संगठनों बाग्लादेश सरकार का विरोध कर रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments