आखिरकार आठ साल बाद नगर निगम देहरादून के सफाई कर्मचारियों की यूनियन के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मेयर के निर्देश पर यूनियन का चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। चुनाव अधिकारी ने पूर्व स्वास्थ्य अनुभाग से मतदाता सूची तलब की है ताकि उसका सत्यापन कर चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।नगर निगम देहरादून में आखिरी बार 2016 में सफाई कर्मचारियों ने चुनाव में भाग लिया था। उस समय अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार और सचिव धीरज भारती को चुना गया था। नियम है कि दो साल बाद चुनाव दोबारा कराना चाहिए लेकिन उसके बाद से लेकर आज तक चुनाव नहीं हुए। इस बीच देश कोरोना काल से भी गुजरा और सर्वसम्मति से अध्यक्ष-सचिव का कार्यकाल बढ़ता चला गया। धीरे-धीरे अब चुनाव कराने के लिए कर्मचारियों में मांग उठनी शुरू हो गई। मामला मेयर सौरभ थपलियाल तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में निष्पक्षता से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात नगर आयुक्त नमामी बंसल ने यूनियन का चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ. वैभव अग्रवाल को नियुक्त किया है।
चुनाव अधिकारी ने तलब की मतदाता सूची
चुनाव अधिकारी डॉ. वरुण अग्रवाल ने इस मामले में करीब 10 दिन पूर्व चुनाव सूची तलब की थी लेकिन अभी तक मतदाता सूची नहीं मिल पाई है। मतदाता सूची मिलने के बाद इसका सत्यापन कराया जाएगा। उसके बाद मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और उस पर दावे आपत्तियां मांगे जाएंगे। दावे-आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएंगी। बताया जाता है कि मतदाता सूची में 550 से ज्यादा मतदाता हैं।







