हल्द्वानी। साइबर ठगों ने व्यक्ति के खाते से 5.32 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर ठग पुलिस को लगातार चुनौती देकर लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम रोकने में पुलिस फेल साबित हो रही है। इस बार साइबर अपराधियों ने बिना फोन कॉल किए खाते से पैसे उड़ा लिए। खष्टी बल्लभ निवासी छड़ायल नयाबाद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि बीती 11 नवंबर से इस वर्ष छह जनवरी तक उनके खाते से यूपीआई ट्राजेंक्शन के जरिए 5.32 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के पास पैसे कटने संबंधी कोई मैसेज भी नहीं आया। जब खष्टी बल्लभ ने बैंक जाकर पासबुक में एंट्री कराई तो उन्हें खुद के साथ ही हुई ठगी का पता चला।
बैंक जाकर पता चला खाते से निकल गए 5.32 लाख रुपये
RELATED ARTICLES